शांतिपूर्ण ,निर्विघ्न व पारदर्शी ढंग से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतगणना -जिला निर्वाचन अधिकारी
मेरठ-जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि 2 मई 2021 को प्रातः 8:00 बजे से जनपद के सभी 12 ब्लॉकों में स्थापित मतगणना केंद्रों पर मतगणना शांतिपूर्ण ,निर्विघ्न व पारदर्शी ढंग से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी| उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा जनपद की सभी ब्लॉकों में स्थित 92 न्याय पंचायतो के लिए 184 मतगणना टेबल बनाई गई हैं |
जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मेडिकल हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी तथा मतगणना कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं|
उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशियों को विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा| जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं|
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की 92 न्याय पंचायतों के लिए 184 मतगणना टेबल लगाई जाएंगी जिसमें रजपुरा व जानी खुर्द में 8-8 न्याय पंचायतों के लिए 16 -16 टेबल, सरधना, दौराला व रोहटा मे 7-7 न्याय पंचायतों के लिए 14-14 मतगणना टेबल, मेरठ ,खरखोदा व सरूरपुर में 6-6 न्याय पंचायतों के लिए 12-12 मतगणना टेबल तथा परीक्षितगढ़ ,माछरा व मवाना में 9-9 न्याय पंचायतों के लिए 18-18 टेबल तथा हस्तिनापुर में 10 न्याय पंचायतों के लिए 20 मतगणना टेबल लगाई जाएंगी|