बागपत-जनता वैदिक कालेज बडौत की राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई की स्वयं सेविकाओं द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु घर -घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।कोरोनावायरस-2 की बढ़ती विनाशकारी लहर से बचाव हेतु स्वयं सेविकाओं ने लोगों से अपील की कि वे वैक्सीन ज़रूर लगवाये । यह पूरी तरह से सुरक्षित हैं ।वैक्सीन लगवाये,मास्क लगाये ,स्वच्छता का ध्यान रखें और दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने की बात स्वयं सेविकाओं द्वारा समझायी गयी ।इस दौरान ज़रूरतमंदों को मास्क भी वितरित किए गए ।कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई ।राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ की कार्यक्रम अधिकारी डा गीता रानी ने कहा कि सभी लोग टीकाकरण हेतु निर्धारित नियमों का पालन करते हुए टीका लगवायें ।एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवाये और राष्ट्र हित में अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ।कोरोनावायरस की चैन तोड़ने के लिए सुरक्षित उपायों को अपनाने के साथ साथ टीका भी जरूर लगवाये अन्यथा देश में फिर से लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो सकते है ।बेरोज़गारी बढ़ जाएगी,देश की अर्थ व्यवस्था चरमरा जायेगी,हमारे अपने हमसे दूर चले जाएँगे ।बचाव में ही उपाय है ।अत: आप सभी से मेरा अनुरोध है कि राष्ट्र हित में टीकाकरण करवाने की कृपा करें ।वसुंधरा,तनु,आँचल,पलकी शर्मा,पूजा,विधि आदि स्वयं सेविकाओं ने टीका -उत्सव में अपना योगदान दिया है ।
previous post