मेरठ दर्पण
Breaking News
खेलबागपतमेरठराष्ट्रीय

विधायक ने किया गोल्डन बॉय का सम्मान

मेरठ दर्पण- विधानसभा सिवालखास में कलीना गांव के रहने वाले सौरभ चौधरी 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में अर्जुन अवार्ड के लिए नामित होने पर घर जाकर जितेन्द्र सतवाई  ने (विधायक सिवालखास विधानसभा ) पुष्प देकर सम्मानित किया ।
सौरभ ने 2018 में मात्र 16 वर्ष की आयु में एशियाई खेल में निशानेबाज़ी की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड जीता था. इसके बाद सौरभ ने गोल्ड की झड़ी लगा दी। मेऱठ में उन्हें गोल्डन बॉय की संज्ञा दी जाती है. कभी 12 किलोमीटर पैदल चलकर शूटिंग रेंज जाने वाले सौरभ चौधरी आज देश के सबसे कम उम्र के अर्जुन पुरस्कार विजेता बनने की राह पर हैं।विधायक  ने युवा खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में किसी भी प्रकार की शासन प्रसाशन से पूर्ण मद्दत का अस्वासन दिया ।
साथ में अनिल चौधरी दबथुआ (युवा नेता भाजपा ) , पंकज चौहान, संचित भोला प्रतिनिधि, बेगराज प्रधान किनोनी, संदीप ढ़ड़र , अर्जुन ढिंडाला, श्रवण सीवाच , कपिल सांगवान, सतवीर कलीना, जगमोहन कलीना, तुषार कलीना, व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

माता पिता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य: आर्या आयुषी

मुख्यमंत्री द्वारा मेरठ सहित समस्त पश्चिमी यूपी के जनपद का एयर सर्वेक्षण कर लिया गया जायजा।

Ankit Gupta

बेगमपुल पर वकीलों का प्रदर्शन,लगाया जाम

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News