बागपत बिनौली प्राथमिक विद्यालय न.1 के बच्चों की गुरुवार को राखी बनाओ ई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने मनमोहक राखी बनाकर प्रतिभा दिखाई।
प्रधानाध्यापक कविता सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर मनमोहक राखी बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमे कक्षा 5 की रिया द्वारा बनाई गई रखी प्रथम, कक्षा 5 की आकांक्षा द्वारा बनाई गई राखी द्वितीय तथा कक्षा 5 की संध्या की राखी तृतीय स्थान पर रही। जबकि सना, बुशरा, शैली, अलीशा, इकरा आदि की राखी भी सराहनीय रही। इस दौरान कविता सिंह, विनय कुमार, रेनू पवार, मीनू ढाका, ममता रानी, रचना रानी, संगीता देवी आदि का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
Post Views: 524