मेरठ- किठौर थाना क्षेत्र के मेरठ गढ़ मार्ग पर आर के कॉलिज के निकट रोडवेज बस ने बाइक सवार में टक्कर मार दी।जिसमे बाइक सवार युवक कायस्थ बड्डा निवासी मुकर्रम गंभीर रूप से घायल था।हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी।और राहगीरों की मदद से घायल को उपचार को भेजा था।जहा डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जाता है कि बाइक सवार युवक किसी काम से मेरठ गढ़ मार्ग से होते हुए किठौर जा रहा था।
previous post