निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुरूप मतगणना की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराये अधिकारी-जिलाधिकारी
मेरठ- जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज आगामी 10 मार्च को होने वाली विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना के संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों आदि के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये। उन्होेने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुसार सभी तैयारियां व व्यवस्थाएं की जाये। उन्होने कहा कि मतगणना कार्मिको का प्रशिक्षण भी समय से पूर्ण कराया जाये। उन्होने कहा कि मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढ़ग से संपन्न होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, वित्त पंकज वर्मा, भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद व आरओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।