मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

बागपत स्थित लाक्षगृह गुरुकुल के प्रधानचार्य का विदाई समारोह

प्रधानाचार्य को सेवानिवृति पर दी भावपूर्ण विदाई

 

मेरठ दर्पण बागपत- बरनावा स्थित श्री महानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल के प्रधानाचार्य के सेवानिवृति पर बुधवार को हुए समारोह में भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस अवसर पर आचार्य अरविंद शास्त्री को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पदभार सौंपा गया।
समारोह में वक्ताओं ने आचार्य विनोद शास्त्री के 38 वर्ष के कार्यकाल की मुक्तकंठ से सराहना करते विद्यालय के उत्थान में उनके योगदान को सराहनीय बताया तथा उनसे जुड़ी यादें भी साझा की। इस अवसर पर गुरुकुल के शिक्षकों एवं ब्रह्मचारियों ने सेवानिवृत हुए प्रधानाचार्य को फूल माला, शाल, स्मृति चिंह व साहित्य भेंटकर सम्मानित किया।आचार्य विनोद कुमार ने सेवानिवृत्त होने के बाद भी गुरुकुल में सेवा देने का संकल्प लिया। शोदान शास्त्री के संचालन में हुए समारोह में निमेष शास्त्री, डॉ. रामनरेश बघेल, आचार्य गुरुवचन शास्त्री, अजय कुमार, सुनील शास्त्री, विजय कुमार, संजीव मुलसम, देवेंद्र शास्त्री, शिवकुमार, विजयपाल, मूलचंद, गंगाशरण आदि मौजूद रहे। उधर बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज में भी सेवानिवृत हुए शिक्षक धर्मदत्त को प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह व शिक्षकों ने विदाई दी।

Related posts

श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण की कामना कर दी आहुति

Mrtdarpan@gmail.com

सरकार की गलत नीतियों से आमजन परेशान:गठीना

ठंड से बचाने के लिए गरीब लोगों को बांटे कंबल

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News