बागपत: बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानन्द संस्कृत विद्यालय परिसर में मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर उपलब्धियों का गुणगान किया।
बैठक में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोहित चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार वर्ष में पीएम मोदी के विजन को साकार किया है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। जिला मंत्री अमित चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अपराध पर अंकुश लग गया है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में पूर्ण पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर ने कार्यकर्ताओ से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कराए गए कार्यों का जन जन में प्रचार करने का आहवान किया गया। संयोजक मोहित चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन त्यागी, दिव्यांश चौधरी, सूरजवीर, आदित्य कुंडल, समीर मलिक, यश चौधरी, तुषार सिरोही, अभी बालियान, अखिल तोमर आदि मौजूद रहे।
previous post