वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड शिविर का शुभारंभ
मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा काॅलेज आॅफ एजुकेशन जटौली के प्रांगण में आज तीन दिवसीय स्काउट/गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ।
जिसमें नई दिल्ली स्थित हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड से आए स्काउट टेªनर सुरेन्द्र कुमार आर्या एवं सहयोगी टेªनर मोहित कुमार ने शिविर में उपस्थित बी0एड0 के सैकडों छात्र-छात्राओं को स्काउट/गाइड की गतिविधियों से अवगत कराया। शिविर का शुभारंभ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिापति डा0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, शिक्षा निदेशक बी0सी0 दूबे, रजिस्ट्रार विकास कौशिक ने स्काउट/गाइड झण्डे का झण्डारोहण किया।
अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा आप सभी बी0एड0 के छात्र-छात्राओं को स्काउट/गाइड के नियमों एवं उसके इतिहास की जानकारी होनी चाहिए। जिससे सभी प्रकार की स्थित में आप अपनी आत्म रक्षा के लिए तैयार रहे।
कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, परिसर दिनेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, शिक्षा निदेशक बी0सी0 दूबे एवं रजिस्ट्रार विकास कौशिक जी ने भी संबोधित किया।
शिविर के प्रथम दिवस में स्काउट एवं गाइड की टीमें बनाकर टीम लीडरों का चुनाव किया गया। सर्वप्रथम छात्रों द्वारा स्काउट/गाइड गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात स्काउट टेªनर सुरेन्द्र कुमार आर्या द्वारा छात्रों को सीटी संकेत, दिक्षा के चिन्ह, स्काउट/गाइड सैल्यूट, क्लैप एवं स्काउ/गाइड का सिद्वांत व नियमों की जानकारी दी गई। स्काउट टेªनर सुरेन्द्र कुमार आर्या ने कहा कि सभी स्काड/गाइड में हमेशा देश भक्ति की भावना जाग्रत रहनी चाहिए।
इस स्काउट/गाइड शिविर कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह ने किया। इस अवसर पर बी0एड0 प्रधानाचार्य डा0 संजय तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार आर0बी0 ढाका, दीपक कुमार, ब्रजपाल सिंह, दिनेश कुमार, सुधीर तोमर, विश्वास त्यागी, मिनाक्षी, अंश भारद्वाज, रविन्द्रनाथ यादव, अभिनव राणा एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।