बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा
बिनौली: सर्व हितकारी इंटर कालेज में बुधवार को मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षा के उन्नयन में योगदान करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बडौत नगर चैयरमेन अमित राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने दस प्रेरक बालक एवं बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य विनय कुमार गिल ने मिशन प्रेरणा कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले 50 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बिनौली के पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय न.1 के बच्चों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भाव विभोर किया। समारोह संचालन मनोज विश्नोई ने किया। बीईओ सतीश शर्मा, विशेष कुमार, पवन शर्मा, राजीव चिकारा, कविता सिंह, रेनू पंवार, रूबी राणा, राधिका तेवतिया, नम्रता सिंह, कृष्णपाल, अवध शर्मा, विरोहतक, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।