मेरठ। सोमवार को जनपद में कोरोना विसफोट हो गया। कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 धण्टे में रिकार्ड तोड़। मेरठ में 173 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह जनपद में अब मरीजों का आंकड़ा पांच हजार के करीब है। अब तक 4978 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। सोमवार को दो मरीजों की मौत भी हुई है। अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 133 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 91 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। कुल मिलाकर 3756 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 1089 एक्टिव केसों के साथ 325 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। आज मिले 173 मरीजों में डॉक्टर, 510 आर्मी बेस वर्कशाप के कर्मचारी, टीचर, बिजनेसमैन, किसान, स्टूडेंट्स, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, डीआरडीओ कर्मचारी, मेड आदि शामिल हैं। जागृति विहार सेक्टर छह और मवाना रोड स्थित लालपार्क कालोनी के मरीजों की सोमवार को मृत्यु हो गई।
कोरोना संक्रमण काल में जनपद में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को चेतावनी दी जा रही है, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। रोजाना कोरोना की नई चेन बन रहीं हैं और नए इलाकों से कोरोना मरीज मिल रहे हैं। सप्ताह में अब एक दिन का लॉकडाउन करने के बाद शासन को राहत नहीं मिली है, क्योंकि पूरे प्रदेशभर में रिकार्ड मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। सप्ताहभर से मेरठ जनपद में 100 से ज्यादा कोरोना के नए केस मिल रहे हैं और इनमें छोटी से बड़ी उम्र के मरीज सामने आ रहे हैं।