मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

उत्तर प्रदेश के निशानेबाजों ने जीते सर्वाधिक मेडल

चार दिवसीय द्वितीय द्रोणाचार्य शूटिंग प्रतियोगिता का शानदार समापन

– उत्तर प्रदेश के शूटरों का ज्यादातर सीओसी पर कब्जा

-21000/- कैश प्राइज पाकर खुश हुए विजेता खिलाड़ी

– देर रात तक चली प्रतियोगिता

-6 साल से लेकर 70 साल तक के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

– 1.25 लाख करीब की नगद इनाम राशि जीते खिलाड़ी

– .1 के अंतर से जीते अर्पित तोमर काटे की टक्कर का रहा मुकाबला

मेरठ – मोदीपुरम पल्हेड़ा स्थित द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स डवलेपमेंट सोसाइटी व क्रीड़ा भारती मेरठ के तत्वाधान में चल रही चार दिवसीय द्वितीय द्रोणाचार्य शूटिंग प्रतियोगिता का आज शानदार समापन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक विपिन राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 1000 खिलाड़ियों में अलग अलग स्पर्धा में भाग लिया।

25 मीटर .22 बोर के विजेता

जिनमे सबसे कम उम्र 6 साल की मेरठ निवासी अमीक्षा अमोल प्रताप सिंह ने लिटिल चेम्पियन कप जीता।
वही करीब 70 साल के तीन खिलाड़ीयो ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिनमे मेरठ निवासी आचार्य शरद कृष्ण शर्मा ने .22 बोर 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्तौल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि का स्वागत करते आयोजक

मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकास अग्रवाल,सन्दीप त्यागी,शाश्वत जुनेजा,मनीष कुमार रहे।
उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ के संयुक सचिव अरुण सिंह व दीपक विहान,शरद शर्मा,पदम् सिंह व अंकित गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया।

विजेता खिलाड़ी

पहली बार ओपन टूर्नामेंट में रखे गए .22 बोर 25 मीटर स्पर्धा में मुजफ्फरनगर की अंतराष्ट्रीय शूटर नेहा तोमर ने प्रथम स्थान पर कब्जा करते हुए 5100/- नगद इनाम राशि,गोल्ड मेडल ओर चेम्पियन ऑफ चेम्पियन की ट्राफी जीती।

विजेता खिलाड़ी

वही एनआर एयर पिस्तौल में निखिल नागर में प्रथम स्थान प्राप्त कर 11000/- नगद इनाम राशि गोल्ड मेडल ओर ट्राफी जीती,द्वितीय स्थान पर देवांशु राणा ने 7100/-इनाम राशि ,तृतीय स्थान पर उज्जवल मलिक ने 5100/- नगर इनाम राशि के साथ कब्जा किया।

विजेता खिलाड़ी

एनआर राइफल में मेरठ निवासी विशु राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 11000/- इनाम राशि जीती,द्वितीय स्थान पर शिखर त्यागी ने 7100/- इनाम राशि व
तृतीय स्थान पर जसमीत कौर ने 5100/- नगद राशि जीती।

आईएसएसएफ एयर राइफल में उत्सव मलिक ने प्रथम स्थान पाते हुई 21000/- नगद इनाम राशि जीती,द्वितीय स्थान पर आदित्य शर्मा ने 11000/- व तृतीय स्थान पर विदित जैन ने कब्जा करते हुए 7100/- ईनाम राशि जीती।

आईएसएसएफ एयर पिस्तौल में अर्पित तोमर ने प्रथम स्थान बनाते हुए 21000/- की इनाम राशि जीती द्वितीय स्थान पर अविष्कार तोमर ने 11000/- की इनाम राशि जीती।

शूटर दिया सिंह को मेडल देते अतिथि

कार्यक्रम संयोजिका प्रांतीय मंत्री क्रीड़ा भारती आँचल सिंह रही।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर सिंह,विपिन राणा,दीपक विहान,मोहमद फैजल,आदर्श चोधरी,चोधरी अदनान,अमोल प्रताप सिंह,नीतू श्योराण,हसन मलिक,जोनी,अंशुल,विक्रांत तोमर, सिम्पल, रुचि,शाहरुख आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मेरठ- हाइवे पर मोबाइल लूटने वाले तीन धरे

Ankit Gupta

भाजपा कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

सरकार के निर्णयों में सुभारती को मिलेगी प्रमुखता- डा. महेन्द्रनाथ पांडे

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News