मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

मेरठ- शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । इस शानदार आयोजन का शीर्षक रहा अभयूदय -2021। कार्यक्रम की शुरुवात शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की कार्यकारी निदेशक डॉ उर्मिला मोरल एवं निदेशक डॉ मनोज कुमार द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गईं l कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई कुछ छात्राओं ने सामूहिक नृत्य कर दर्शकों का दिल जीत लिया तो वहीं छात्रों ने मातृभूमि के नाम अपनी देशभक्ति व देश प्रेम का अदम्य साहस प्रस्तुत किया। बीपीइएस के छात्रों द्वारा प्रस्तुत पुलवामा अटैक एवं बीबीए के छात्रों द्वारा केदारनाथ की प्रस्तुति ने कार्यक्रम, अभयुदय 2021 के मुख्य कार्यक्रम रहे और इन दोनों ने ही डिपार्टमेंट ऑफ़ डी डे का ख़िताब भी अपने नाम किया l छात्र-छात्राओं के लिए रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया जो मुख्यतः तीन चरणों में विभाजित रहा। प्रथम इंट्रो राउंड, द्वितीय प्रॉप राउंड व फाइनल टैलेंट राउंड। प्रत्येक छात्र छात्राओं ने सवालों के जवाब में अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया। छात्राओं में मिस फ्रेशर बीपीइएस की वर्षा शर्मा, कंचन, मिस पर्सनैलिटी व मिस इंटेलीजेंट श्रद्धा रही। छात्रों में मिस्टर फ्रेशर रजित , मिस्टर पर्सनैलिटी हनी व मिस्टर इंटेलीजेंट मोहित राजपूत रहे। संस्थान के चेयरमैन डॉ सोमेन्द्र तोमर ने अपने सन्देश मे समस्त छात्र छात्राओं को कार्यक्रम की बधाई दी व भविष्य में कुछ कर दिखाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि । निदेशक डॉ मनोज कुमार ने भी समस्त नवागंतुक छात्र छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम मे डॉ उर्मिला मोरल, डॉ मनोज कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ आदेश अहलावत, प्रीति विकल, टी पी ओ प्रवीन शर्मा, जोन आनंद, सारिका गर्ग, वैभव कुमार, पूजा तोमर, शिवानी कुंडू, चित्रा गौतम, हरी अग्रवाल, नीरज शर्मा, वर्षा चौधरी, प्रियंका विकल, शालिनी राणा, नेहा मालिक, राहुल कुमार, जाहिद चौहान, देव, सोनू, उपेंद्र कुमार, सुरभि शर्मा, अलका गोयल, रितिक, अंकित चौधरी, सनी ग्रवाल, रवि शंकर कुमार रवि, सुमित पाल, विवेक प्रताप सिंह इतियादी उपस्थित थे l

Related posts

बैडमिंटन पाउडर कोटिंग की फैक्ट्री की भट्टी फ़टी, कई मजदूर घायल

Mrtdarpan@gmail.com

10वी और 12वी के विधार्थियो के लिए एक क्विज प्रतियोगिता क्विजार्ड – 2021 का आयोजन

सेन्ट जेम्स विद्यालय मेरठ में ऑनलाइन माइक्रोसोफ्ट टीम के द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के बीच ‘सामान्य ज्ञान’ प्रतियोगिता

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News