मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

10वी और 12वी के विधार्थियो के लिए एक क्विज प्रतियोगिता क्विजार्ड – 2021 का आयोजन

 

मेरठ दर्पण मेरठ – शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे 10वी और 12वी के विधार्थियो के लिए एक क्विज प्रतियोगिता क्विजार्ड – 2021 का आयोजन किया गया l जिसका शुभारम्भ शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ उर्मिला मोरल एवं डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार द्वारा किया गया। डॉ मोरल नें बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य विधार्थियो की सभी विषयो की जानकारी मापने का था उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, इंग्लिश आदि विषयों के प्रश्नों को शामिल किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता मे आस पास के 25 स्कूलों के करीब 1250 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विधार्थियो नें हिस्सा लिया। प्रतियोगिता दो पारी मे आयोजित की गईं प्रथम पारी सुबह 11 बजे तथा दूसरी पारी दोपहर 2 बजे।
इस प्रतियोगिता मे विधार्थियो को टिक मार्क कर 90 प्रश्नों के उत्तरो के लिए 90 मिनट का समय दिया गया l यह जानकारी शांति निकेतन के डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार नें दी। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता का परिणाम अगले सप्ताह घोषित किया जायेगा । मनोज कुमार नें सभी स्टॉफ का, इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिता से विधार्थीयों की मानसिकता का विकास होता हैं l

Related posts

“रक्षाबन्धन पर्व निर्णय 2022”- जानिए शुभ महूर्त

मेरठ पुलिस ने की ड्रग माफिया के घर की कुर्की

Mrtdarpan@gmail.com

भावी पीढी के लिए करेगा मार्गदर्शक का कार्य- केन्द्रीय मंत्री डा0 संजीव कुमार बालियान

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News