मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह एवं  डा.रोहित रविन्द्र ‘‘मेरठ एनसीआर रत्न‘‘ अवार्ड से सम्मानित

मेरठ। शिक्षा एवं चिकित्सा के साथ मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स् की ओर से आयोजित 42 वें सम्मान समारोह में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा.रोहित रविन्द्र को ‘‘मेरठ एनसीआर रत्न‘‘ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन ने अतिविशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुनील भराला एवं कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रकाश निधि शर्मा ने संयुक्त रूप से कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र को पगडी एवं पटका पहना कर ‘‘मेरठ एनसीआर रत्न‘‘ अवार्ड से सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त करने पर कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के भाव से अपने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन कर रहा है इसके अतिरिक्त मानवाधिकार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज के द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित निःशुल्क विधि परामर्श केन्द्र द्वारा न्याय व्यवस्था को सर्वसुलभ बनाकर समाज उत्थान के कार्य किये जा रहे है। उन्होंने विशेष बताया कि कोरोना काल में सुभारती अस्पताल द्वारा क्षेत्रवासियों को चिकित्सीय सेवा से लाभान्वित किया गया है और सुभारती विश्वविद्यालय के यहीं आदर्शं है कि देश में शिक्षा के प्रचार प्रसार व सेवाभाव के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने के कार्य करने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री भव्यानिधि शर्मा को नमन करते हुए ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रकाश निधि शर्मा को कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि यह बड़े हर्ष की बात कि ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल के 42 वें सम्मान समारोह में देश निमार्ण में अग्रणीय भूमिका निभाने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि लोकप्रिय अस्पताल में दिल्ली मुम्बई स्थित बड़े अस्पतालों की भांति विश्वस्तरीय आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं 24 घण्टे उपलब्ध है, जिनके द्वारा क्षेत्र की जनता को लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, सुभारती लॉ कॉलिज के प्राचार्य डा. वैभव गोयल भारतीय, डा. मनोज त्रिपाठी, शुभम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने किया एलएलआरएम मेडिकल कालेज व कंट्रोल रूम का निरीक्षण

राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ ने जयंत चौधरी की रैली के लिए किया जनसम्पर्क

नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में संपन्न हुयी गणतन्त्र दिवस समारोह समिति की बैठक

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News