मेरठ- एनवायरमेंट क्लब की ओर से केले वाली कोठी, आबूलेन के पास बने गरीब बस्ती में “खुशियां बांटते चलो” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्लब की ओर से गरीब व जरूरतमंद छोटे बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी गई। इस मौके पर छोटे बच्चों की पार्टी आयोजित की गई, जिसमें उन्हें समोसे फ्रूटी, चॉकलेट, नमकीन, बिस्किट, चिप्स, लड्डू आदि दिए गए और क्लब की ओर से यह संदेश दिया गया कि हमें ऐसे लोगों के साथ में दिवाली का कार्यक्रम करना चाहिए जो खुद सक्षम ना हो। क्लब की टीम ने छोटे बच्चों को कोरोनावायरस के बचाव के तरीके भी बताए, उन्हें बताया कि किसी भी अनजान जगह पर कम जाएं और कोशिश करें कि अपने हाथों को धोते रहें। क्लब के संस्थापक – सावन कनौजिया ने बताया की क्लब हर वर्ष दिवाली पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां बांटते चलो कार्यक्रम के तहत हम बच्चों के साथ खुशियां बांटते हैं और समाज को भी यही संदेश देते हैं कि समाज के ऐसे लोगों के प्रति जागरूक होकर उनके साथ खुशियां मनानी चाहिए। और बताया कि दिवाली के कार्यक्रम के साथ-साथ यह क्लब का 200 व सामाजिक कार्यक्रम भी रहा। क्लब की टीम ने दिवाली पर “वोकल फॉर लोकल” का संदेश भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें दिवाली पर अपने आसपास के छोटे दुकानदार भाइयों से ही सामान खरीदना चाहिए इससे ही हमारा भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
इस अवसर पर क्लब संस्थापक- सावन कनौजिया, सह-संस्थापक – प्रतीक शर्मा, आशी जैन, मानव दीक्षित, दिव्यांशु सिंह, नावेद सैफी, संभव भारद्वाज, गोविंद शर्मा, विशाल कनौजिया, मयंक, पलक नामदेव, सार्थक पाराशर, दिव्यांशी, शुभम अग्रवाल, देव बिष्ट, नीरज कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।