मेरठ में बैडमिंटन की पाउडर कोटिंग फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें और छत में सीमेंट की चादर भी गिर गयी ।फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
हादसे से क्षेत्र में मचा हड़कम्प
घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जवाहर नगर की है ।जहां रिहायशी इलाके में बैडमिंटन पर पाउडर कोटिंग का एक प्लांट चल रहा था। इस प्लांट में एक स्ट्रीमर आज अचानक फट गया।। धमाका इतना जोरदार था कि इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकले तो हादसे की तस्वीरें देखकर उनका दिल दहल गया। पुलिस को जानकारी मिलते ही कई टीमें भी मौके पर पहुंची ।जिसके बाद पुलिस ने घायलों को मलबे के ढेर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां तीनों कर्मचारी अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस और फायर विभाग की टीम हादसे के कारणों की जांच में जुटी है ।हालांकि हादसे की वीभत्स तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब यह धमाका हुआ होगा तो कितना भीषण रहा होगा।
अवैध रूप से चलाई जा रही थी फैक्टरी
सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर वह इस इलाके में चलाई जा रही है इस फैक्ट्री का मालिक अभी तक सामने नहीं आया है ।