मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

शिविर में 180 लोगों की निशुल्क आंखों की जांच

बिनौली- एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा व डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्वजन कल्याण संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को दरकावदा गांव में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में नेत्र चिकित्सकों ने 180 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच कर 12 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन के लिये चयन किया।

शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधान स्व. महावीर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। शिविर में डॉ सुमित, सुमन, सपना, आसिफ ने 180 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर 12 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन के लिये चयन किया है। इस दौरान चिकित्सकों ने निशुल्क 60 चश्में व दवाइयां वितरित की। शिविर में संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार उर्फ बिन्ने,अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, नीरज धवन, साकिर, पीपे, अंकुर कुमार, योगेश कुमार, सतबीर आदि का सहयोग रहा।

Related posts

सद्गुरु कृपा से ही आत्म उत्थान होता है:सिद्धगुरु

आल इंडिया हैंडबाल प्रतियोगिता में दिखाया दम

Mrtdarpan@gmail.com

ईश्वर के द्वार का प्रमुख साधन है यज्ञ: गुरुवचन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News