मेरठ दर्पण
Breaking News
शामली

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी का 15वा दिव्यांग प्रमाणपत्र सेवा शिविर आयोजित

शामली –  दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा किया गया।दिव्यांग कैम्प में एन0 जी0 ओ0 जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा 15 वा शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनो को सेवा सहयोग, ट्राईसाइकिल ,व्हील चेयर, बैशाखी,वाकर उपकरण के फॉर्म भी टीम कार्यकर्ताओ ने सोसायटी15 वे सेवा शिविर में भरे। सदस्य्ता निःशुल्क अभियान के तहत फॉर्म भरकर दिव्यांगजनो को सदस्य बनाया गया।काफी संख्या में जनपद से दिव्यांग सरकारी अस्पताल में सुबह 10 बजे पहुचे।डॉ बोर्ड टीम ने प्रमाणपत्र हेतु जांच कर प्रमाणपत्र बनाए।आज सोसायटी जिला कार्यकारिणी द्वारा मुख्य अतिथि समाज सेवी घनश्याम दास गर्ग प्रदेश अध्य्क्ष व्यापार मंडल को पटका पहनाकर स्वागत किया।जिलाध्यक्ष वैभव गोयल के निर्देशन में शिविर प्रभारी याकूब जिलामन्त्री व प्रदेश सचिव सुर्यकांत,प्रदेश उपाध्यक्ष सपन ठाकुर,प्रदेश उपमीडिया प्रभारी इरशाद अहमद, प्रदेश सदस्य सलमान अहमद,राष्ट्रीय सरक्षक नीरज गौत्तम,महिला नगर अध्यक्ष कविता गोयल, महिला जिलाध्यक्ष कविता रानी,प्रदेश सदस्य सारिक,अकबर कैम्प में सहभगिता के साथ उपस्थित रहे।आज दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाये गए।कैम्प का दिव्यांगजनो ने भरपूर लाभ उठाया।आज शिविर में 1000 के आसपास दिव्यांगजन आये।

Related posts

जीव जंतु गौमाता परिवार सेवा समिति ने 114 वा कार्यक्रम का आयोजन किया

शामली के रोड खाली बाजार बन्द लॉक डाउन रहा सफल

सपा विधायक गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध, नाहिद को पुलिस ने बताया गैंग लीड

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News