मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ पुलिस से मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल

मेरठ। पुलिस द्वारा गत शनिवार को बरामद ईएनए से बनाई जा रही अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत फरार हुए तीन ईनामी बदमाशों को पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। मुठभेड़ में तीनों को गोली लगी है। इनके कब्जे से केमिकल से भरा टैंकर भी मिला है। जिसे ये शराब ​माफिया को बेचने की फिराक में थे।
शनिवार को गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में फरार बदमाशों के नाम बबलू निवासी वार्ड नंबर 1 इंदिरा पुरी दौराला मेरठ, अजय और विजय निवासीगण चिरौड़ी दौराला मेरठ बताया गया था। इन अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम एवं कंकरखेड़ा पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरार अभियुक्त बफावत रोड पर थाना क्षेत्र दौराला में एक सेंट्रो कार से कहीं जाने की फिराक में हैं।

इस सूचना पर गठित टीम द्वारा घेराबन्दी की तो अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की कार्यवाही में तीनों अभियुक्तों को गोली लगी और वे घायल हो गए। घायल बदमाशों को गंभीर अवस्था में अवैध असलाह व कारतूस के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर एसडीएस केमिकल से भरा हुआ टैंकर बरामद किया गया। टैंकर में 25 हजार लीटर केमिकल भरा हुआ था।

Related posts

सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप ही चार्ज करें निजी नर्सिंग होम, ओवर चार्ज की शिकायत पर होगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी

मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या पहचान छुपाने के लिए शव को जलाया,दोस्तो ने की थी युवक की हत्या

तृतीय राष्टीय पोषण माह में 17 सितम्बर तक जनपद में हुयी 986 पोषण वाटिकाएं स्थापित-जिला कार्यक्रम अधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News