मेरठ के कोतवाली बुढ़ाना गेट के पास युवक की पहले पीट-पीटकर हत्या की गई और उसके बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके शव को जलाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मात्र 4 घण्टो की भीतर ही इस घटना का खुलासा करते हुए,दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया , पकड़े गए दोनों आरोपी मृतक के दोस्त थे और उन्होंने शुक्रवार देर रात्रि में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में अपने साथी अशरफ की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी , पुलिस का कहना है मृतक की पहचान न हो सके इसलिए उसके उसके शव को जलाया गया ,सुबह सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लिए लिया ।
मामला मेरठ के कोतवाली थाना इलाके का है । पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम अशरफ है, जोकि अपने दो साथियों बिलाल और शांतनु के साथ देर रात शराब पी रहा था,इसी दौरान उनका आपस मे झगड़ा हो गया । बिलाल और शांतनु ने अशरफ को जमकर पीटा और उसके चेहरे को ईंट से कुचल दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई । उन्होंने शव को उक्त प्लॉट में फेंक दिया और शव की पहचान मिटाने के लिए दोनों ने उसपर शराब डालकर आग लगा दी। पुलिस ने मात्र 4 घण्टो में ही घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । दोनों को जेल भेजा जा रहा है ।