मेरठ। पुलिस द्वारा गत शनिवार को बरामद ईएनए से बनाई जा रही अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत फरार हुए तीन ईनामी बदमाशों को पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। मुठभेड़ में तीनों को गोली लगी है। इनके कब्जे से केमिकल से भरा टैंकर भी मिला है। जिसे ये शराब माफिया को बेचने की फिराक में थे।
शनिवार को गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में फरार बदमाशों के नाम बबलू निवासी वार्ड नंबर 1 इंदिरा पुरी दौराला मेरठ, अजय और विजय निवासीगण चिरौड़ी दौराला मेरठ बताया गया था। इन अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम एवं कंकरखेड़ा पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरार अभियुक्त बफावत रोड पर थाना क्षेत्र दौराला में एक सेंट्रो कार से कहीं जाने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर गठित टीम द्वारा घेराबन्दी की तो अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की कार्यवाही में तीनों अभियुक्तों को गोली लगी और वे घायल हो गए। घायल बदमाशों को गंभीर अवस्था में अवैध असलाह व कारतूस के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर एसडीएस केमिकल से भरा हुआ टैंकर बरामद किया गया। टैंकर में 25 हजार लीटर केमिकल भरा हुआ था।