जिलाधिकारी ने किया नौचंदी ग्राउंड का निरीक्षण
मेरठ -जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज नौचंदी ग्राउंड का निरीक्षण कर वहां आगामी नौचंदी मेले के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होने कहा कि नौचंदी मेला जनपद मेरठ की पहचान है। जिसमें आसपास के जनपदो से भी विभिन्न वर्गोे के लोग आते है। उन्होने कहा कि नौचंदी मेले का आयोजन भव्य होना चाहिए। उन्होने पूरे ग्राउंड, पटेल मंडप व द्वार आदि का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन मदन सिंह गब्र्याल, अपर नगरायुक्त श्रद्धा शांडिल्यान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।