मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

16 शूटर्स का नेशनल प्रतियोगिता के लिये चयन

मेरठ: जयपुर में 23 से 6 अप्रैल तक आयोजित नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी के अर्श रिजवी ने 10 मीटर एयर राईफल में ब्रांज मेडल जीता। आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी के ही निखिल गोस्वामी ने .22 फ्री पिस्टल 50 मीटर में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया। अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी के 16 शूटर्स का नेशनल के लिये चयन हो गया है। सम्मान समारोह में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर स्थित आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी के शूटर्स ने जयपुर में 23 से 6 अप्रैल तक आयोजित नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया। शूटिंग कोच अभिषेक कुमार पुंडीर ने बताया कि आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी के अर्श रिजवी ने 10 मीटर एयर राईफल में और निखिल गोस्वामी ने .22 फ्री पिस्टल 50 मीटर में ब्रांज मेडल हासिल किया है। 25 मीटर पिस्टल में सुमेधा पंवार और आलोक गोयल, 50 मीटर पिस्टल में पुनित आनंद, निखिल गोस्वामी, गौरव शर्मा, 10 मीटर एयर राइफल में आशिष खोखर, अर्श रिजवी और स्पर्श शर्मा ने पदक हासिल किये। 10 मीटर एयर पिस्टल में आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी के नौ खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये। शानदार प्रदर्शन करने वाले आईआईएमटी शूटिंग एकेडमी के 16 शूटर्स का नेशनल के लिये चयन हो गया है। कुछ शूटर्स ने टाॅप 10 में भी जगह बनाई।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन  योगेश मोहन गुप्ता ने मेडल जीतने वाले और नेशनल के लिये चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवावस्था में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ खेलों में भी रूचि रखना बेहद आवश्यक है। आज जो खिलाड़ी नेशनल के लिये चयनित हुए हैं वह आगे जाकर देश-विदेश की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन करेंगे।

Related posts

मेरठ में कोरोना से आज तीन की मौत

लकवा ग्रस्त 6 वर्षीय बच्चे को लोकप्रिय अस्पताल ने दिया जीवनदान

जिलाधिकारी ने की रानी लक्ष्मीबाई योजना के कार्यों की समीक्षा

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News