मेरठ- आम आदमी पार्टी मेरठ के वरिष्ठ नेता अभिषेक द्विवेदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे पर त्वरित टिप्पणी किया है उन्होंने कहा उत्तराखंड में भाजपा के 4 साल कुशासन के अंत की शुरुआत हुई है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के रूप में। जब से आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और उन्होंने शिक्षा,स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, बढ़ती बिजली के दामों को लेकर सरकार को घेरना शुरू किया है तब से भाजपा सरकार में घबराहट शुरू हो गई है। इन्होंने 4 साल तक उत्तराखंड के लोगों के लिए कोई काम नही किया है इसलिए इन्होंने मुख्यमंत्री बदलने का दांव खेला है। लेकिन जनता है सब कुछ जानती है कि इनके बस का कोई काम नही है। उत्तराखंड की जनता ने अब पूरी तरह से बदलाव का मन बना लिया है। कभी कांग्रेस कभी भाजपा फिर कभी कांग्रेस फिर कभी भाजपा। जनता अब इन दोनों पार्टियों से मुक्ति चाहती है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे के बाद यह सिद्ध हो गया था इस सरकार ने वहां कोई काम नही किया इसलिए वहां के मंत्री अपना स्कूल मॉडल दिखाने का चैलेंज करने के बावजूद दिल्ली के शिक्षा मंडल के सामने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास लाइव डिबेट से भागने में ही अपनी भलाई समझी है। उत्तराखंड सरकार के विधायक भी अब यह मानने लगे है कि हमारा भविष्य वर्तमान सरकार में सुरक्षित नही है। इसीलिए वर्तमान विधायक भी अपनी सरकार के खिलाफ बगावत में उतर आये है ।