बिनौली/ काले कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा अपनी फसल को जोतकर तबाह करने का शिलशिला जारी है। रविवार को जिवाना गुलियांन गांव में एक किसान ने अपनी तीन बीघा गेंहू की फसल ट्रेक्टर से जोत कर तबाह कर दी।
जिवाना गुलियांन निवासी किसान उदयवीर सिंह पुत्र भोपाल सिंह ने अपने खेत मे खड़ी तीन बीघा गेंहू की फसल को कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर हेरो से जुतवा कर तबाह कर दिया। । इस दौरान आकाश सौलंकी, महक सिंह, ब्रजपाल, संजय, अंकुर, अंशुल आदि किसान उपस्थित रहे।
previous post