बागपत- जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को प्रतिभावान छात्रा तान्या धामा को आईआईटी जैम परीक्षा में चयन होने पर पुरस्कृत किया गया।
बिनौली के पूर्व सैनिक गजेंद्र धामा की पुत्री तान्या धामा ने इंटर की परीक्षा जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल से 94% अंकों के साथ पास कर बडौत के डीजे कालेज से बीएससी में 80% अंक प्राप्त किये। आईआईटी में प्रवेश के लिए इस वर्ष हुई परीक्षा जैम के हाल में जारी हुए परिणाम में तान्या की आल इंडिया रैंक 210 आयी है। प्रतिभावान छात्रा को स्कूल संस्थापक प्रो.बलजीत सिंह आर्य ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. अनिल आर्य, डॉ. सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डॉ. राजीव खोखर, सुशील वत्स, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य सोलंकी, हरबीर सिंह, चंद्रवीर सिवाच, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।