मेरठ। उन्मुक्त भारत (एनजीओ) ने सराहनीय पहल करते हुए जनपद के निर्धन बच्चों की हेयर कटिंग हेतु निःशुल्क कटिंग कैम्प आयोजित किया। कैम्प का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग में समाज सेविका श्रीमति आरती शर्मा ने किया। उन्होंने उन्मुक्त भारत द्वारा देश को सशक्त बनाने हेतू किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति के उत्थान से देश को मजबूती मिलेगी और जिस प्रकार उन्मुक्त भारत द्वारा समय समय पर चिकित्सा शिविर, विधिक जागरूकता शिविर एवं राष्ट्र निमार्ण हेतु कार्य किये जा रहा है वह बहुत सराहनीय है।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा. विवेक संस्कृति ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले निर्धन बच्चों के हेयर कटिंग हेतु सम्पूर्ण जनपद में सौ हेयर कटिंग शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ओम श्यामजी स्टाइलो यूनिसेक्स सैलून की टीम ने प्रथम दिन 45 निर्धन बच्चों की हेयर कटिंग की। उन्होंने सभी बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्मुक्त भारत देश की जनता में समाजिक उत्थान हेतु कार्य कर रही है एवं बड़े स्तर पर विचार गोष्ठी, सम्मेलन व जागरूकता शिविर का आयोजन करके समाज के हर वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में कुलदीप नारायण, ई.राजदीप विकल, जसविंदर सिंह, सचिन तोमर, गणपत, अभिषेक चौधरी अमन चेन गुर्जर, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, आमिर हुसैन, सतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।