मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’ईमर्जिंग टैण्डस ईन सोशल साईंस एण्ड हयूमैनिटी’’विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार

राष्ट्रीय राजमार्ग बाई पास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान मे कला एवं मानविकी विभाग की और से ’’ईमर्जिग टैण्डस ईन सोशल साइंस एण्ड हयूमैनिटी’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमे दिल्ली, विश्वविद्यालय, जे0एन0यू0 दिल्ली आई0आई0टी0, ईग्नू, लखनऊ विश्वविद्यालय समेत देश भर से आये दो दर्जन से अधिक विख्यात शिक्षाविदों मे नई शिक्षा नीति-2020 को शत प्रतिशत लागू करते हुए इसके दम पर भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने की पुरजोर वकालत की। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सो से आये 140 से अधिक शोधार्थियो ने ’’नई शिक्षा नीति मे’’ मानविकी एवं समाजशास्त्र की भूमिका विषय पर शोधपत्र भी प्रस्तुत किया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डा0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चैयरमैन डा0 सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि आई0आई0टी0 दिल्ली के पूर्व निदेशक डा0 जी0एस0 यादव, जे0एन0यू0 के प्रौ0 मनोज कुमार, ईग्नू की प्रौ0 कौशल पॅवार, प्रभारी कुलपति डा0 राकेश यादव आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया। राष्ट्रीय सेमीनार में प्रभारी कुलपति डा0 राकेश यादव, कुलसचिव डा0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डा0 प्रताप सिंह, विभागाध्यक्ष डा0 योगेश्वर शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा0 राजेश सिह, डा0 विपिन चौहान, अरूण गौस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, मारूफ चौधरी, अल्का सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, विकास श्रीवास्तव, गुरूदयाल सिंह, एस0एस0 बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डा0 नेहा जैन ने किया।

Related posts

कोविड-19- मेरठ में 14 स्थान अतिसंवेदनशील धोषित

शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भव्य समापन

जरूरत मंद निर्धन कन्या की शादी में दिया सहयोग।

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News