मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जरूरत मंद निर्धन कन्या की शादी में दिया सहयोग।

 

चहूं ओर स्वार्थ का बोल बाला है इंसान की सोच केवल अपने बाल बच्चों तक ही सीमित रह गई है वहीं दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालु अपने पूजनीय गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह  इंसान की पावन प्रेरणा पर चलते हुए दिन प्रतिदिन तन मन धन से मानवता सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में जनपद मेरठ के ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट और दक्षिण के सेवादार भाई बहनों द्वारा अति निर्धन परिवार स्वर्गीय हरकेश प्रजापति निवासी ओम विहार भोला रोड मेरठ की पुत्री शालू की शादी में घर की जरूरत का सभी सामान देकर परिवार की आर्थिक मदद की। लड़की के भाई रोहित कुमार ने अपनी बहन की शादी में सहयोग के लिए डेरा सच्चा सौदा आश्रम की साध संगत ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट और दक्षिण ब्लॉक की साध संगत से अनुरोध किया इस पर ब्लॉक के जिम्मेदार भाइयों ने परिवार की स्थिति का जायजा लिया लड़की के माता-पिता नहीं है, परिवार में पांच लड़की एवं एक छोटा लड़का है पहले तीन लड़कियों की शादी भी साध संगत के सहयोग से ही संपन्न हुई थी। परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट एवं दक्षिण ब्लॉक के जिम्मेदार भाई बहनों द्वाराचौथी लड़की शालू की शादी में सहयोग करने का निर्णय लिया गया इस पर ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट और दक्षिण ब्लॉक की साध संगत द्वारा बहन शालू की शादी में सहयोग प्रदान करते हुए तन मन धन से परमार्थ कर उन्हें शादी के लिए घर जरूरत का सामान जैसे बैड, कुर्सी, मेज, स्टील की अलमारी, लोहे का बक्सा, सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबल, मिक्सी एवं बिस्तर व लड़के लड़की के वस्त्र आदि देकर परिवार की मदद की एवं बरात के लिए खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था का प्रबंध भी किया। सहयोग पाकर समस्त परिवार ने डेरा सच्चा सौदा आश्रम की साथ संगत का आभार प्रकट किया एवं पूजनीय गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह  इंसान का कोटि-कोटि बार धन्यवाद किया जिनकी प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालु जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं आज बहन शालू की शादी का सामान परिवार को सौंपते वक्त ब्लॉक के जिम्मेदार भाई रकम सिंह इंसान, मास्टर देशराज, धर्मवीर फौजी, धर्मपाल, दिनेश, चमन ,राजेंद्र, राकेश, रिंकू, मास्टर नरेश एवं बहन सुमन यादव, सुरेश, सुदेश एवं बलजिंदर बहन मौजूद रहे।

Related posts

प्रयागराज में आयोजित 54वीं उत्तर प्रदेश राज्य वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जीता स्वर्ण पदक

मेरठ कोरोना अपडेट

49 पुलिसकर्मियों सहित 230 कोरोना के नए मरीज

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News