मेरठ में जारी कोरोना के कहर में अब आंकड़ा रोजाना 200 से ऊपर का आने लगा है। बुरी खबर ये है कि मेरठ में रोजाना मरने वाले मरीजो की संख्या में भी इजाफा हो रहा है आज भी मेरठ में 230 नए मरीज मिले ओर 5 मरीजो कि मौत हुई। आज 44 आर पी एफ के जवानों के साथ 5 पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले।
मेरठ में तक 5975 कोरोना मरीज मील चुके है। जिनमे 4264 मरीज सही होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है। वही अभी तक 150 मरीजो कि मौत हो चुकी है।
previous post