मेरठ-राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के तत्वाधान मे ब्राह्मण गौरव सम्मान समारोह का आयोजन अपार चैम्बर मे किया गया।जिसमे मुख्यातिथि पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा रहे और महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री पंडित आदेश फौजी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा के निर्देशानुसार महानगर महिला मोर्चा,महानगर मोर्चा,जिला कार्यकारिणी की घोषणा की और भलसौना ,कक्केपुर,नानू,सरूरपूर आदि ग्रामों के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे और सोनिया शर्मा ने भी वक्ता के रूप मे विचार रखे और ब्राह्मण समाज के हितो की लडाई लडने की बात रखी राष्ट्रीय मंत्री पंडित आदेश फौजी ने अपने विचार रखते हुये गरीब ब्राह्मण परिवारों की बच्चीयों की शादी और उच्च शिक्षा के लिये आर्थिक मदद करने की बात रखी और इस दौरान मेरठ और बागपत हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष ओमवीर शर्मा ,महासचिव महावीर शर्मा,महासचिव विमलेश शर्मा, महासचिव विनीता तिवारी, संगठन मंत्री आशी शर्मा,संगठन मंत्री शिवानी शर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा,सचिव मंजू शर्मा,संगठन मंत्री महेश शर्मा आदि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।