मेरठ- आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपार चैंबर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद बताया कि 28 फरवरी को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरठ से किसान आंदोलन की शुरुआत करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जमकर जमकर मोदी और योगी सरकार पर बरसे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों का हित नही चाहते है वह उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे है अगर जनता या सोचती है कि वह 135 करोड़ भारतीयों के लिए काम कर रहे हैं तो इससे बड़ा झूठ कुछ हो नही सकता है। यह सरकार देश बेचने पर आमादा है कोई चीज है कि नहीं बची जिसे या सरकार बेच न रही हो। भेल भेज दिया, रेल बेच दिया,एयरपोर्ट भेज दिया, नवरत्न कंपनियों को बेच दिया, इन्हें मौका मिल जाए तो देश बेच देंगे। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इन लुटेरों को पहचाना जाए। अगर समय रहते की पहचान नही की गई तो यह देश को गुलाम बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी, किसान मोर्चा के दिल्ली प्रभारी गजेंद्र सिंह,जिला प्रभारी नवाब सोनी, प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी,उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौड़,जिला अध्यक्ष ओपी सन्त, जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, सुशील पटेल,देशवीर सिंह,गौहर रजा सिद्दीकी, आरिफ खान, रियाजुद्दीन, एहकाम खान,फुरकान त्यागी, बृजेश प्रधान,बादल मलिक,अय्यूब कस्सार, अनमोल कोरी, बिरेंदर जाटव,अनुज जाटव,त्रिलोक सिंह, सोनू सरदार, मंजीत सिंह, मदन सिंह मान, तरीकत पवार,बृजपाल फौजी, हरिंदर चौधरी,नवाब खान, अजय गोयल,गीता गोयल आदि प्रमुख थे।