मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता युक्त ‘’मेराकी’’ वैलनेस व स्पा सेंटर का उद्घाटन किया गया।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने संयुक्त रूप से ‘‘मेराकी’‘ वैलनेस व स्पा सेंटर का उद्घाटन किया।
कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि “मेराकी” वैलनेस व स्पा सेंटर द्वारा लोगों को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलेंगा। उन्होंने कहा कि यह एक सटीक पहल है जिसमें उच्च गुणवत्ता युक्त प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के साथ मॉर्डन स्पा सहित कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्यवर्धक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी से ‘‘मेराकी’‘ वैलनेस व स्पा सेंटर द्वारा स्वास्थ लाभ लेने की अपील की।
सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने बताया कि “मेराकी‘‘ वैलनेस व स्पा सेंटर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के साथ वर्तमान समय की आधुनिक शैली से सुसज्जित है। उन्होंने ने कहा कि वर्तमान जीवन में लोगों के अन्दर इतनी व्यस्तता बढ़ गई है कि खुद पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिलता है। आज कम ही लोग हैं, जो हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं। वर्क प्रेशर घर-परिवार की जिम्मेदारी, आर्थिक तंगी, बेरोजगारी आदि के कारण लोगों में चिंता, परेशानी, मानसिक तनाव और अवसाद बढ़ता जा रहा है जिससे लोग शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ होते जा रहे हैं। इन तमाम कारणों का संज्ञान लेकर सुभारती विश्वविद्यालय में ‘‘मेराकी‘‘ वैलनेस व स्पा सेंटर स्थापित किया गया है जिसके द्वारा मानसिक, शारीरिक एवं सौन्दर्य उपचार सहित व्यक्तित्व निखार के साथ वजन घटाने व तनाव मुक्ति हेतु सभी प्रकार की विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
सुभारती नेचुरोपैथी व योगा कॉलेज के प्रिंसिपल व डीन आयुष डा. अभय एम. शंकरगौडा ने बताया कि ‘‘मेराकी‘‘ वैलनेस व स्पा सेंटर अत्यंत ही आधुनिक शैली तथा उच्च-स्तर की सुविधाओं से स्थापित किया गया है। इसमें प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेदिक पंचर्कम चिकित्सा, मॉर्डन स्पा, स्टीम बाथ, सौना बाथ, जकूजी बाथ आदि सहित अंर्ताष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सेंटर में मुख्य रूप से आयुर्वेदिक व आधुनिक स्पा दोनों तरह की सुविधाए प्रदान की जाएंगी। इसमें लोग तनाव-मुक्ति, वजन-कम करना, सौदर्य उपचार आदि की सुविधाओं का लाभ ले सकते है। उन्होनें बताया की कोविड़-19 जैसे महामारी में शारीरिक व मानसिक तनाव तथा स्वास्थ्यवर्धक चिकित्साओं हेतु वैलनेस थैरेपी लाभदायक है।
इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका डॉ मुक्ति भटनागर, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ रोहित रविन्द्र, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ कृष्णा मूर्ति, डॉ आकांशा, डायरेक्टर जनरल डॉ डीसी सक्सेना, पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डॉ नीरज कर्ण सिंह, सीटीओ विवेक तिवारी, वीके नागर, श्रीमती सारिका आदि उपस्थित रहे।