मेरठ- एनवायरमेंट क्लब ने अपनी मुहिम “पानी की बात” के तहत शोभापुर गांव, रोहटा रोड़ बाईपास में ‘जल जागरूकता रैली’ आयोजित कर, लोगों को जल संरक्षण करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर ग्रामीणों के बच्चों के साथ क्षेत्र में रैली निकाल, प्रकृति से हमें प्राप्त अमूल्य धरोहर ‘पानी’ को बचाने के लिए आवाह्न किया गया। क्षेत्रवासियों को बताया गया कि जिस तरह से आज पानी की कमी हमारे देश में हो रही है, इसे देखते हुए आज जरूरत है कि हम पानी को बचाएं। आज पानी को बचाना ना केवल हमारी बल्कि भविष्य की भी जरूरत है। ‘हम सबने यह ठाना है, पानी को बचाना है’, ‘जल को बचाओ व्यर्थ ना बहाओ’ आदि नारे लगाए गए।
इस मौके पर आज सावन कनौजिया, प्रतीक शर्मा, काजल, नावेद, आयुष, वासु, शेरखान, गौरव, गोविंद शर्मा, विधि कौशिक, दीपक आदि मौजूद रहे।
previous post