मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आज हम मातृशक्ति को सम्मानित करते हुए खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे है- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति

वेंक्टेश्वरा में ’’राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ पर ’मातृशक्ति सम्मान समाराह’ एवं ’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ शपथ समारोह

जिस देश में कन्या को दुर्गा के रुप में पूजा जाता है, वहां कन्या भ्रूण हत्या सिर्फ एक कानूनी अपराध नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय अभिशाप-डाॅ0 सुधीर गिरि चेयरमैन वेक्टेश्वरा समूह।

 

मेरठ। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में अलग-अलग क्षेत्रो में उल्लेखनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाली 22 छात्राओ एवं महिला शिक्षिकाओ को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने उपस्थित स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओ को ’’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ की शपथ दिलाकर सभी से ’’महिला सशक्तिकरण अभियान के महाकुम्भ में अपना सक्रिय योगदान देने की अपील की।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ’’वेंक्टेश्वरा संस्थान के अब्दुल कलाम आजाद सभागार में ’’मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं ’’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ शपथ समारोह का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0 के0 भारती, नर्सिंग प्रिंसीपल डाॅ0 एना ब्राउन ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित करके किया।


आपके सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आज देश की बेटिया बेटो से कही आगे बढकर पढाई, खेलकूद, कला, साहित्य, चिकित्सा सेवा, नर्सिंग एवं अन्य समाज/देश सेवा में क्षेत्र में पूरे विश्व में अपना डंका बजवा रही है। लेकिन बिडम्बना यह है कि जिस देश में कन्या को दुर्गा (शक्ति अवतार) के रुप में पूजा जाता है, वहां आज भी पूरे एशिया महाद्वीप में कन्या भ्रूण हत्या के सबसे ज्यादा मामले दर्ज है। ये सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि इस राष्ट्रीय अभिशाप के विरूद्ध जागरुकता अभियान चलाकर इसको पूरी तरह बंद कराया जाय।
प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि आज वेंक्टेश्वरा समूह मातृशक्ति को सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। वेंक्टेश्वरा दुनिया की आधी आबादी सम्मानित मातृशक्ति को नमन करते हुए सभी से ’’बेटी बचाओ- बेटी पढाओ एवं बेटी खिलाओ अभियान का हिस्सा बनकर ’’महिला सशक्तिकरण’’ में अपना-अपना योगदान देने की अपील करता है।
मातृशक्ति सम्मान समारोह को कुलापति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, डाॅ0 एना ब्राउन ने भी सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली बालिकाओ एवं शिक्षिकाओ में डाॅ0 एना ब्राउन, नेहा बंगा, अंजलि शर्मा, दिव्या, प्रतिभा, कहकशा चैधरी, पूजा सिंह, सरिता वर्मा, निशा रजौरिया, सुष्मिता यादव, अंशिका, प्रीति सिंह प्रमुख रूप से सम्मलित रही। इस अवसर पर उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डाॅ0 अलका सिंह, डाॅ0 एस0एन0 साहू, अरूण कुमार गोस्वामी, डाॅ0 शरद सचान, सचिन, अमित फ्रांसीस, एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के ज़िलाध्यक्ष बने अजय चौधरी

मेरठ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पुलिस को दिए मास्क

बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत विभाग की टीम को पीटा

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News