सभी मिलकर शांति व्यवस्था के साथ मनाये गणतंत्र दिवस-जिलाधिकारी
मेरठ- जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस से पूर्व फ्लैग मार्च कर शांति व भाईचारे का सन्देश आमजन में दिया। उन्होने कहा कि सभी मिलकर शांति व्यवस्था के साथ गणतंत्र दिवस मनाये यह सन्देश देने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद का माहौल खराब करने वाले जेल जायेंगे तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी व गुण्डा तत्वों को जनपद व प्रदेश के बाहर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरठ एक क्रांति धरा है तथा इसकी अपनी एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर व पहचान है।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया जो कि बेगमपुल से प्रारंभ होकर बच्चा पार्क, ईव्ज चैपला, इंदिरा चैक, हापुड अड्डा पर जाकर समाप्त हुआ। उन्होने आमजन को विश्वास दिलाया कि पुलिस व प्रशासनिक अमला उनके साथ खड़ा है। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं इसके लिये शासन व प्रशासनिक स्तर से विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एस 0के0 सिंह, सीओ विभिन्न थानों की फोर्स सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।