कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने फीता काटकर किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
मेरठ- रोहटा रोड शोभापुर बाईपास दुपहिया रोड पर स्वतंत्रता सेनानी व पराक्रमी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर दिन शनिवार को गायत्री परिवार मेरठ के तत्वधान में रक्तदान महा यज्ञ का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मेरठ कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल व डॉक्टर योगेश्वर गुप्ता संजीवनी ब्लड बैंक के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम गायत्री चेतना केंद्र परिवार द्वारा गायत्री महा यज्ञ का आयोजन किया गया। सभी ने गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ में वातावरण सुद्धि के लिए जड़ी बूटियों से निर्मित सामग्री की आहुति प्रदान की । तदुपरांत रक्त दानदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया जिनमें भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, जिला संयोजक गायत्री परिवार मेरठ ओमकार सहारण, गुड्डू मलिक, सीमा सहारण, पिंटू मलिक, जगत सिंह, राकेश, राजकुमार चौहान, रामबाबू दुबे, मोहित कौशिक, सुनील सिद्धू, विजय जायसवाल, सुनील आदि ने रक्तदान किया इस अवसर पर लगभग 35 रक्त दान दाताओं ने रक्तदान किया।