मेरठ- दौराला थाने के सामने संजीव पूर्व प्रमुख के आवास पर देश की स्वतंत्रता के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी कुशल सेनापति व महान व्यक्तित्व के धनी शिखर पुरुष नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई । इस दौरान मनिंदर विहान भराला ने बताया कि नेता जी ने एक नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और देश हित के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया और आजादी दिलाई इस दौरान साथ रहे संजीव राघव पूर्व प्रमुख ,पुरुषोत्तम उपाध्याय, नवाब सिंह अहलावत, मुदित शर्मा पनवाड़ी, प्रदुमन जैन, देवेंद्र सभासद, ओम प्रकाश ,सुभाष ठेकेदार, अमित गुप्ता ,सेंसर दौराला, गौरव चौधरी ,नीरज ,अभिषेक, मोहित गुप्ता,बलजीत ,रिशिपाल ,वेद प्रकाश, सागर आदि मौजूद रहे।
previous post