जनपद में सफलतापूर्वक हुआ कोरोना टीकाकरण, 2366 सरकारी व प्राइवेट स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया कोरोना का पहला टीका
प्रथम चरण में होगा सरकारी व प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण-जिलाधिकारी
11 स्थानों पर 33 सेशन में 3260 लक्ष्य के सापेक्ष 2366 प्राइवेट व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना टीकाकरण-सीएमओ
मेरठ – आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा का निरीक्षण कर वहां चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यों का जायजा लिया तथा कहा कि सावधानी व सतर्कता बनाये रखें। वहीं जिलाधिकारी के0 बालाजी ने एलएलआरएम मेडिकल कालेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि जनपद में आज कोरोना महामारी के नियंत्रण के संबंध में टीकाकरण 11 स्थानों पर 33 सेषन में 3260 लक्ष्य के सापेक्ष 2366 प्राइवेट व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना का पहला टीका लगाया गया जो कि 72.6 प्रतिषत है।
आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा के निरीक्षण के दौरान वहां टीकाकरण के लिए बनाये गये वेटिंग रूम, सेपरेट वैक्सीनेशन रूम व ऑब्जरवेशन रूम का निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेटर कार्ड व सुपरविजन फॉर्म को भी देखा। वहीं इसके बाद उन्होने रामा मेडिकल कालेज हापुड व पीएचसी डासना गाजियाबाद का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने एलएलआरएम मेडिकल कालेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा के निरीक्षण के दौरान वहां की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी के नियंत्रण के संबंध में किये जा रहे टीकाकरण के प्रथम चरण में सरकारी व प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि सभी कोल्ड चेन पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि जनपद में आज कोरोना महामारी के नियंत्रण के संबंध में टीकाकरण 11 स्थानों पर 33 सेषन में 3260 लक्ष्य के सापेक्ष 2366 प्राइवेट व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना का पहला टीका लगाया गया जो कि 72.6 प्रतिषत है। उन्होने बताया कि आज कराए गए टीकाकरण में प्रत्येक स्थान पर वेटिंग रूम, सेपरेट वैक्सीनेशन रूम व ऑब्जरवेशन रूम भी बनाया गया है। वैक्सीनेटर कार्ड व सुपरविजन फॉर्म भी बनाया गया है ।
उन्होंने बताया कि परीक्षितगढ सीएचसी 100 लक्ष्य के सापेक्ष 73, मवाना सीएचसी 190 लक्ष्य के सापेक्ष 200, सरधना सीएचसी 200 लक्ष्य के सापेक्ष 157, भावनपुर सीएचसी 400 लक्ष्य के सापेक्ष 269, खरखौदा सीएचसी 408 लक्ष्य के सापेक्ष 351, ब्रहमपुरी यूएचसी 200 लक्ष्य के सापेक्ष 88, डफरिन पीपीसी 285 लक्ष्य के सापेक्ष 216, मेडिकल पीपीसी 700 लक्ष्य के सापेक्ष 456, कैंट यूएचसी 182 लक्ष्य के सापेक्ष 137, इस्लामाबाद यूपीएचसी 119 लक्ष्य के सापेक्ष 64 व सुभारती मेडिकल कालेज 476 लक्ष्य के सापेक्ष 355 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया।
इस अवसर पर एडीएम सिटी अजय तिवारी, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 प्रवीण गौतम, एमओआईसी सीएचसी खरखौदा डा0 आर0के0 सिरोहा सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।