दिल्ली- कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. इस महामारी के चलते लाखों लोग बेमौत मारे गए. इससे बचने के लिए लगातार कहा गया कि 2 गज की दूरी के साथ लगातार हाथ को हैंड सेनिटाइजर से सेनिटाइज करते रहें. इसके बाद से लगातार लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. वे इसे अपने साथ लेकर भी चल रहे हैं. लेकिन, क्या आपको पता है इसका गलत इस्तेमाल कितना खतरनाक साबित हो सकता है?
फ्रांस में हुई एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि साल 2020 में उसके पहले साल के मुकाबले बच्चों के घायल होने की घटनाएं काफी बढ़ गई, जिसमें कई मामले आखों के खराब होने के सामने आए हैं. फ्रेंच प्वाइजन कंट्रोल सेंटर के डेटाबेस के मुताबिक एक अप्रैल 2020 से 24 अगस्त के बीच सैनिटाइजर से जुड़ी घटनाओं की संख्या 232 रही जो पिछले साल 33 थी. इन घटनाओं के बाद रिसर्चर ने यह चेतावनी दी है कि अगर सैनिटाइजर गलती से भी बच्चों की आंख में जाता हो तो यह उसे अंधा कर सकता है. दूसरी तरफ, ऐसे भी मामले सामने आए है जब सैनिटाइजर के चलते आग लगने की घटना सामने आई है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि सैनिटाइजर का कोरोना महामारी के बीच सही तरीके से इस्तेमाल जरूरी है. डॉक्टरों की तरफ से यह सलाह दी गई है कि वे बच्चों को पहुंच से सैनिटाइजर को दूर रखें और इसके गलत इस्तेमाल से बचें।