मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्लीस्वास्थ्य

क्या सैनिटाइजर का गलत इस्तेमाल बच्चों पहुचा सकता है नुकसान? स्टडी में आई ये बात

दिल्ली- कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. इस महामारी के चलते लाखों लोग बेमौत मारे गए. इससे बचने के लिए लगातार कहा गया कि 2 गज की दूरी के साथ लगातार हाथ को हैंड सेनिटाइजर से सेनिटाइज करते रहें. इसके बाद से लगातार लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. वे इसे अपने साथ लेकर भी चल रहे हैं. लेकिन, क्या आपको पता है इसका गलत इस्तेमाल कितना खतरनाक साबित हो सकता है?

फ्रांस में हुई एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि साल 2020 में उसके पहले साल के मुकाबले बच्चों के घायल होने की घटनाएं काफी बढ़ गई, जिसमें कई मामले आखों के खराब होने के सामने आए हैं. फ्रेंच प्‍वाइजन कंट्रोल सेंटर के डेटाबेस के मुताब‍िक एक अप्रैल 2020 से 24 अगस्‍त के बीच सैनिटाइजर से जुड़ी घटनाओं की संख्‍या 232 रही जो पिछले साल 33 थी. इन घटनाओं के बाद रिसर्चर ने यह चेतावनी दी है कि अगर सैनिटाइजर गलती से भी बच्चों की आंख में जाता हो तो यह उसे अंधा कर सकता है. दूसरी तरफ, ऐसे भी मामले सामने आए है जब सैनिटाइजर के चलते आग लगने की घटना सामने आई है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि सैनिटाइजर का कोरोना महामारी के बीच सही तरीके से इस्तेमाल जरूरी है. डॉक्टरों की तरफ से यह सलाह दी गई है कि वे बच्चों को पहुंच से सैनिटाइजर को दूर रखें और इसके गलत इस्तेमाल से बचें।

Related posts

योग शिक्षकों ने मनाया “स्मृति दिवस”

बजट से पहले टीम मोदी में बदलाव की संभावना, चुनावी कैलेंडर को लेकर बीजेपी हो रही तैयार

Ankit Gupta

ट्विटर ने मोहन भागवत समेत आरएसएस पदाधिकारियों के अकाउंट पर ब्लू टिक को बहाल किया

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News