मेरठ- मोदीपुरम पल्हेड़ा शूटिंग रेंज पर द्वितीय द्रोणाचार्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23-01-2021 से 26-01-2021 तक राष्टीय स्तर पर किया जाएगा।
पल्हेड़ा शूटिंग रेंज पर आयोजित पत्रकार वार्ता में संयुक्त सचिव यूपीएसआरए अरुण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,राजस्थान से करीब 1000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेगे।
https://youtu.be/bufFTAfSfPs
प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे अतिथि अरुण जिंदल (विभाग सम्पर्क प्रमुख), अनुज राठी ( जिलाध्यक्ष भाजपा मेरठ), विकास अग्रवाल ( क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा ), अश्वनी गुप्ता (उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती मेरठ), अलका तोमर,आँचल सिंह रहेंगे।
प्रतियोगिता में एयर पिस्तौल/ राइफल के साथ ही .22 स्माल बोर की प्रतियोगिता भी होगी।
पत्रकार वार्ता में विपिन राणा,राहुल राजोरा,अरुण सिंह,शरद शर्मा, मौजूद रहे।