मेरठ। शहर के नामचीन शोरूम्स से ब्रांडेड कपड़े खरीदने वालों को यह खबर चौंका सकती है। दरअसल ब्रांड प्रोटेक्टर कंपनी के अधिकारियों ने आबूलेन स्थित बिंदल्स के दो शोरूम पर नकली ब्रांडेड कपड़े बेचे जाने का खुलासा किया है। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ आबूलेन स्थित दोनों शोरूम पर रेड करते हुए लगभग साढे़ पांच लाख की कीमत के नकली ब्रांडेड कपड़े बरामद किए हैं।
ब्रांड प्रोटेक्टर कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें पिछले काफी समय से बिंदल्स के इन दोनों शोरूम में अपनी क्लाइंट कंपनी वैन हुसेन और एलेन सोली के नकली कपड़े बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज धीरेंद्र सिंह और उनकी टीम ने सदर पुलिस को साथ लेकर आबूलेन स्थित बिंदल्स के दोनों शोरूम पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में वैन हुसेन और एलेनसोली कंपनी के स्वेटर और स्वेटशर्ट्स बरामद किए गए। जिनकी कीमत लगभग साढे़ पांच लाख रुपये है। इसी के साथ अन्य कुछ कंपनियों के भी नकली कपड़े बरामद किए गए हैं। ब्रांड प्रोटेक्टर कंपनी के अधिकारियों ने बिंदल क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।