विधायक और सीईओ आए आमने-सामनेः-
केंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और मुख्य अधिशासी अधिकारी नवेंद्र नाथ के बीच व्हीकल एंट्री फीस को लेकर तार्किक बहस हुई । दोनो तरफ से तर्क रखे गए । जहां सी ई ओ केंट बोर्ड की आय के विषय मे चिंतित लगे तो वही दूसरी ओर केंट विधायक जनहित के तर्क बैठक में रखते दिखे ।
सिविल सदस्यों और प्रशासनिक सदस्य से अध्यक्ष ने उनके विचार जाने। बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर राठौड़ ने बोर्ड के सभी सदस्यों से उक्त विषय पर उनकी राय पूछी जिसमे सदस्य सभी ने अपनी राय बताई सदस्य बीना वाधवा ने कहा के सभी अपनी बात पर न अड़कर बीच का रास्ता निकलने पर विचार करें ।
सदस्य मंजू गोयल ने बाकी सदस्यों से अलग राह पकड़ते हुए कहा के केंट बोर्ड में रेवेन्यू बढ़ेगा तो विकास कार्य भी होंगे । अतः ऐसा कोई कार्य न किया जाय जिससे बोर्ड की आय कम हो।
उपाध्यक्ष व सदस्यों का प्रस्ताव :-
बोर्ड उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी व 6 अन्य सदस्यों द्वारा बोर्ड अध्यक्ष को एक लिखित प्रस्ताव भी दिया गया था। जिसमे विधायक की बात का समर्थन करते हुए 3 टोल पॉइंट कम करने को कहा गया था लेकिन अंत मे उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी ने कहा के पहले समुचित व्यवस्था बन जाय तब बाकी टोल पॉइंट पर भी विचार किया जाए।