लखनऊ-घाटमपुर से विधायक व कैबिनेट मंत्री उ प्र सरकार कमल रानी वरूण का निधन, बीते दिनों कोरोना से पाई गई थी संक्रमित।18 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने पर पीजीआई लखनऊ में कराया गया था भर्ती।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री के निधन के बाद अयोध्या का आज का दौरा रद कर दिया है।