मेरठ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ओपी संत के नेतृत्व में बदायूं में 50 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप एवं हत्या को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं मेरठ प्रभारी नवाब सोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपहरण लूट हत्या बलात्कार जैसे जघन्य घटनाओं की बाढ़ आ गई है प्रदेश सरकार से अपराध पर नियंत्रण नही हो पा रहा है और ज्यादातर मामले में भाजपाइयों का हाथ है इसलिए घटना मैं पीड़ित पक्ष के बजाय अपराधियों का संरक्षण करती है भाजपा। जिला अध्यक्ष ओपी सन्त ने कहा की महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश काल बन चुका है मंदिर जाने वाली महिलाओं के साथ वहशी दरिंदों ने उसके नाजुक अंगों को क्षत-विक्षत करके लाश को उसके घर में दे आए और पुलिस स्वयं अपराधियों के साथ खड़ी हो जाती है इससे निंदनीय कृत्य और कुछ हो नहीं सकता। जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी ने कहा योगीराज में बलात्कारियों की स्वयं सुरक्षा पुलिस कर रही है इसलिए बलात्कारी निरंकुश हो गए 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गैंग रेप के बाद हत्या हो इंचोली में महिला के साथ बलात्कार हो जानेमन नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार हो हर जगह हत्या बलात्कार और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अभिषेक द्विवेदी जी ने कहा कि मैं योगी जी से 2 सवाल पूछना चाहता हूं बिकरू कांड में पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिसकर्मी शहीद हुए तो आपने अपराधी को मौत के घाट उतार दिया 24 लोगों की हत्याएं करने वाले ठेकेदार और इंजीनियर को कब मौत के घाट उतारोगे। दूसरा सवाल यह है ओडीएफ के माध्यम से बन रहे शौचालयों की क्या गारंटी क्या भ्रष्टाचार से मुक्त है। क्योंकि खुले में सौंच से मुक्त का अभियान आपका भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। आपने श्मशान में दलाली खाई है आपने शौचालय में दलाली खाई है। इस दौरान पर जिला प्रभारी नवाब सोनी, जिला अध्यक्ष ओपी सन्त, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक डॉ गुरमिंदर सिंह, जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, यूथ के प्रदेश सचिव दीपक चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुशील पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देशवीर सिंह, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बृजेश प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौहर रजा सिद्दीकी, उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन खान,हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष अनमोल कुमार, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक नाथ सिंह, सिवालखास विधानसभा प्रभारी तरीकत पवार, फारुख किदवई,दीपक राइन,अनुज शर्मा, अनुज जाटव, वीरेंद्र जाटव, सुमेर सिंह धार, क़ासिम चौधरी, बाबर, संजय जोशी, विजय गोयल आदि मौजूद रहे ।
next post