मेरठ में भी बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट, मिग्रन्ट्स बर्ड्स को लेकर हस्तिनापुर सेंचुरी को किया गया बंद, हाई अलर्ट पर रखा गया सेंचुरी पर, ज़िले में 29 है पोल्ट्री फार्म, करीब 6 लाख मुर्गियों से होता है 5.5 करोड़ अड्डों का उत्पादन,6.50 लाख से ज्यादा पक्षियों पर रखी जा रही है निगरानी, ज़िला अधिकारी के.बालाजी ने रैंडम चेकिंग के दिये आदेश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कंसल ने हर गांव में 15000 जानवरों पर रखा है एक चिकित्सक, आम लोगो से कहा कि अंडे को उबाल कर खाएं ।
next post