भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने कराया शमशान घाट के शेड का निरीक्षण
मुरादनगर में शमशान घाट की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश पर दिन गुरुवार को रोहटा गांव में अधिकारियों ने निर्माणाधीन शमशान घाट में प्रयुक्त की जा रही सामग्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा भी मौजूद रहे। साथ ही साथ श्मशान घाट के ढांचे की संरचना को भी परखा कुछ दिन पूर्व रोहटा गांव के श्मशान घाटों की जर्जर हालत को लेकर भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा द्वारा जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी से शिकायत की गई थी जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए थे रोहटा अमानुल्लापुर मार्ग पर एक श्मशान घाट पूर्ण रूप से रंग पुताई सीसी टाइल्स एवं चारों तरफ से सीमेंटेड कर दिया गया । रोहटा गांव के दूसरे श्मशान की हालत बहुत जर्जर थी जिसको भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने शिकायत कर अधिकारियों के साथ मिलकर ध्वस्त कराया और अब रोहटा गांव के सेक्रेटरी मनोज कुमार शर्मा द्वारा प्रस्ताव पास कर श्मशान घाट तैयार करवाया जा रहा है। निर्माणाधीन श्मशान घाट के निरीक्षण के दौरान मौके पर भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने एडीओ पंचायत ब्लॉक रोहटा एवं सेक्रेटरी मनोज शर्मा से मांग रखी कि श्मशान घाट में चार पिलर के स्थान पर 6 पिलर खड़े किए जाएं जिससे शमशान का शेड मजबूत तरीके से खड़ा रहे और श्मशान घाट शेड की ऊंचाई 10 फुट की जगह 13 फुट रखी जाए जिससे अग्नि प्रज्वलित होने के बाद दीवारों एवं छत में लगे सीमेंट को कोई नुकसान न हो । भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा का कहना है की नवनिर्मित श्मशान घाट पर हम और ब्लॉक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं बहुत ही मजबूत तरीके से श्मशान घाट का शेड तैयार हो रहा है श्मशान घाट के पास एक सरकारी नलकूप एवं श्मशान घाट के अंदर सीसी टाइल्स एवं अन्य विकास कार्य करवाने के लिए गांव का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सत्यपाल सिंह तोमर से मुलाकात करेगा।
इस दौरान भाजपा महानगर कार्यकारिणी सदस्य संदीप पाराशर, इंद्रपाल सिंह, मनोज कुमार, विनोद कुमार , सतपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे