मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठविशेष

दो कदम चलने से रास्ते मिलते है अपने आप, मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजना ने बदला बेरोजगार का जीवन

बेरोजगार युवा ने सरकार की योजना का लाभ लेकर लगाया अपना रबर उद्योग, आज बना रोजगार देने वाला

मेरठ दर्पण मेरठ -कहा जाता है कि दो कदम चलने से रास्ते अपने आप मिल जाते है कुछ इसी सोच के साथ बेरोजगारी से परेशान सूर्यमणी को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित स्वःरोजगार योजना के बारे में पता चला। उन्होने वहां संपर्क किया तथा स्वः रोजगार लगाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजनान्तर्गत रू0 05.00 लाख का ऋण सर्व यू0पी0 ग्रामीण बैंक, माधवपुरम्, मेरठ द्वारा दिया गया। सूर्यमणी ने इसे एक अवसर के रूप में लेते हुये रबर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। वर्तमान में इकाई में 6 कर्मचारी कार्यरत हैं। इकाई का वित्तीय वर्ष 2019-20 का कुल टर्नओवर रू0 30.00 लाख रहा।

सूर्यमणी शर्मा पुत्र श्री जयप्रकाश, सोफीपुर, गंगोल रोड, मेरठ ने बताया कि उन्होने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अपना स्वः रोजगार स्थापित किया। उन्होने बताया कि उनकी इकाई का नाम सैक रबर एंड केमिकल है। जिसमें वह रबर निर्माण का कार्य करते है। जो कई प्रकार के उत्पादों में प्रयोग किया जाता है। शुरू में प्रबन्धकीय व अन्य कर्मियों की संख्या 4 थी। वित्तीय वर्ष 2017-18 में इकाई का टर्न ओवर लगभग रू0 20.00 लाख रहा। वर्तमान में इकाई में 6 कर्मचारी कार्यरत हैं। इकाई का वित्तीय वर्ष 2019-20 का कुल टर्नओवर रू0 30.00 लाख है।

डीआईसी मैनेजर दिनेश आर्य ने बताया कि सूर्यमणी ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में आकर अपनी परेशानी बतायी तथा उन्हें विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी तत्पष्चात् उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजना के अंतर्गत रू0 05.00 लाख का ऋण बैंक का नाम सर्व यू0पी0 ग्रामीण बैंक, माधवपुरम्, मेरठ द्वारा उपलब्ध कराया गया।

उन्होने बताया कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में विभिन्न स्वः रोजगार योजनाएं व उद्यमियों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। जिसका लाभ स्वः रोजगार लगाने वाले व बेरोजगार व्यक्ति ले सकते है। उन्होने बताया कि अनेको युवाओं ने योजनाओ का लाभ लेकर अपने जीवन का खुशहाल बनाया है।

Related posts

ग्राम दादरी, विकास खंड सरधना में आयोजित की गयी सांसद आदर्श गांव की बैठक

Ankit Gupta

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे गोपाल अग्रवाल ने सपा को कहा अलविदा

अपह्रत बच्चे को 24 घण्टे में किया बरामद,आरोपी बुआ गिरफ्तार

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News