गाजियाबाद- एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुरादनगर श्मशान घाट पर हुए हादसे में पुलिस ने नामजद चार लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि फरार ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।
बता दें कि रविवार को मुरादनगर श्मशान घाट पर गैलरी की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई तथा दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख प्रकट किया और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी नगर पालिका ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह व सुपरवाइजर आशीष तथा ठेकेदार अजय त्यागी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। सोमवार को पुलिस ने ठेकेदार को छोड़ सभी को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि फरार ठेकेदार अजय पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपी ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है, जल्द ही फरार ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।